भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घटा के रंग / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
नीले पीले लाल सुनहरे
गहरे-गहरे रंग
घटा में उभर रहे हैं
शायद कोई पृथ्वी
नभ के अन्तरतम में
जन्म ले रही
हो सकता है
बादल के परदों के पीछे
रंगमंच हो
किसी दूसरी ही दुनिया का