Last modified on 12 मई 2018, at 21:16

घटा ने चाँद को छेड़ा / रंजना वर्मा

घटा ने चाँद को छेड़ा सिहर लो चाँदनी उट्ठी
तुम्हारी याद आयी तो जिगर में आग सी उट्ठी

कहा बरसात ने आओ जरा सा भीग भी जाओ
पड़ी जब बूँद चेहरे पर शज़र को गुदगुदी उट्ठी

लताएँ थरथरायीं हैं सिहरते फूल उपवन के
कली अंगड़ाइयाँ लेती भ्रमर को झुनझुनी उट्ठी

हिला जब घोंसला नन्ही बया अंडों पे जा बैठी
प्रभंजन ने दिया झोंका चहकती झूमती उट्ठी

रही शरमा दुल्हन देखो टिकी हैं भूमि पर नज़रें
झलक घूँघट से चेहरे की महकती रौशनी उट्ठी

गगन की ओढ़ कर चादर थी सोयी पुष्प शैया पर
हिलाया भोर ने कन्धा चिहुँक कर यामिनी उट्ठी

हवाओं का सहारा ले थी उड़ती नील अम्बर में
जलद की टेर को सुनकर घटा गजगामिनी उट्ठी