भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घट / कविता वाचक्नवी
Kavita Kosh से
घट
बाँझ होता प्राणवायु
मन्नतों, आशीष, वचनों का उपाय
धर्म का आह्वान
मुक्ति श्राप से
औ’ सूर्य का छिप लौट जाना
पृथ्वियों के गीत
लहरों सरगमों का फूट जाना।
हर घड़ा कच्चा बना है।