भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घड़ी ढूँढकर लाए कौन? / कन्हैयालाल मत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घंटाघर की चार घड़ी,
एक दिखाई नहीं पड़ी!

भुल्लू भाई यों बोले-
'हम तो सारे दिन डोले,
जब देखा, तब तीन रहीं,
एक घड़ी खो गई कहीं!'

दादा बोले- 'रुको जरा,
है इसमें कुछ भेद भरा!
तुमने यह बात जो कही,
लगती उतनी नहीं सही।

मगर, तुम्हें समझाए कौन?
घड़ी ढूँढ़कर लाए कौन?'