Last modified on 24 जून 2021, at 22:14

घरों में रहने की पाबंदी / पंछी जालौनवी

दरम्याँ
हम दोनों के
फासला
बस एक सड़क का था
अंदर ही अंदर हम दोनों में
सब कुछ तय हो चूका था
मसअला
बस टूटने से
रह जाती थी जो
उस झिझक का था
और कुछ घरों में रहने की
पाबन्दी ने भी
क़दम रोक रक्खे हैं
इनदिनों
आते जाते दिलके सारे
मौसम रोक रक्खे हैं
एक दरिया था
जो पार न कर सके हम
जाने क्यूं अब तक
इज़हार न कर सके हम
ये कैसा वक़्त था
जो हम दोनों पर भरी था
फ़क़त जमूरे थे हम
वक़्त मदारी था
ठहरा हुआ था सबकुछ
घडी भी बंद थी शायद
मैं इधर
बालकनी में खड़ा
आंसू बहा रहा था
और
उधर
वो
किचन में कड़ी
प्याज़ काट रही थी॥