भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर आ जा, घिर आए बदरा साँवरिया / शैलेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर आ जा घिर आए बदरा, साँवरिया !
मोरा जिया करे धक-धक रे, चमके बिजुरिया

सूना-सूना घर मोहे डसने को आए रे
खिड़की पे बैठी-बैठी सारी रैन जाए रे
टिप टिप सुनती मैं तो भई रे बावरिया
घर आजा घिर आए...

कसमाता जियरा कसक मोरी दूनी रे
प्यासी-प्यासी अँखियों की कलियाँ है सूनी रे
जाने मोहे लागी किस बैरन की नजरिया
घर आजा घिर आए...

(फ़िल्म ’छोटे नवाब’ के लिए)