भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर का सपना / प्रज्ञा रावत
Kavita Kosh से
इतने बरस जो सहेजती
और सँवारती रही सिर्फ़ घर
अपने चेहरे से ज़्यादा
घर का चेहरा देखा
आईने में
हर मौसम उतारा
घर के आँगन में
हर सुख-दुःख को करीने से
सजाती रही आलों में
कभी प्रेम में भी डूबी
तो वो घर ही था
फिर भी उससे ही
क्यों छूटा उसका घर।