Last modified on 5 फ़रवरी 2010, at 10:47

घर पर सभी कहते हैं / मुकेश जैन

घर पर सभी कहते हैं

घर पर सभी कहते हैं
तुम देर से उठने लगे हो

मैं आज भी छह बजे उठता हूँ
लेकिन,
लेटा रहता हूँ
और, सोचता रहता हूँ
तुम्हारे-अपने बारे में.

सभी कहते हैं
तुम्हें क्या हो गया है
पुकारने पर सुनते नहीं

अपने में ही-
कभी मुस्कराहट
कभी उदासी
मैं नहीं जानता
कि
ऎसा क्यों होता है .

रचनाकाल : 22/नवम्बर/1987