भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर बस्ती जंगल पानी में / श्याम कश्यप बेचैन
Kavita Kosh से
घर बस्ती जंगल पानी में
सब के सब जलथल पानी में
डूबा हुआ महल पानी में
झलके साफ अतल पानी में
शायद है दलदल पानी में
खिलने लगे कमल पानी में
खड़ी रहेगी सिर तक डूबी
कब तक खड़ी फसल पानी में
हवा लहर को छेड़ रही है
लहराए आँचल पानी में
हाथी, घोड़ा, गुफ़ा, पहाड़ी
बना रहे बादल पानी में
अपने दुख की फेंक कंकरी
मचा न तू हलचल पानी में