भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर (3) / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
घर में
संसार समाया है
दादी
बापू
माँ और भाई के साथ
कबरी गाय भी तो है।
घर से
चार सौ कोस दूर मैं
अकेला कहाँ हूँ?
मेरी यादों में बसा है
भरा-पूरा घर
दूरियों को
नकारता-सा।