भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घाव / रेखा चमोली
Kavita Kosh से
छोटी-बड़ी
अपने-परायों से
जाने-अनजाने
जान-बूझ कर
मिलीं कई चोटें
पर कभी
एक उफ भी ना निकली
घाव
जो आत्मा तक को छलनी कर पाए
प्रेम के दिए हुए हैं।