भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घिस्से ही बाकी / राजा अवस्थी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सम्बन्धों के महल
प्यार के
किस्से ही बाकी।
बेरौनक—सी चुप्पी
ठिठके
हिस्से ही बाकी।

यदा-कदा
इसकी दीवारें ही
रो लेती हैं;
धूल पलस्तर
पर की
आँसू से धो लेती हैं;

विस्तृत गलियारे-घर
उजड़े
हिस्से ही बाकी।

पसरे सन्नाटों का छाया
राज
अकंटक है;
चहल-पहल को
ओसारे ने
समझा झंझट है;

आवाजाही
पंगत-बैठक
किस्से ही बाकी।

शिखर विवश है
मुँह पर अपने
ताला डाल रखा;
अनियंत्रित
झंझाड़-झाड़
छाती में पाल रखा;

बूढ़ी काया
औलादों के
घिस्से ही बाकी।