भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घुटन / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी धार्मिक प्रवचन में
नहीं मिलेगी आपको
इसकी परिभाषा
मैं कह सकता दावे से
आजादी की आधी सदी बाद भी
जो राष्ट्रभक्ति महसूस रहे आप
वह घुटन है
प्रधानमंत्री का बहुमत घोषित न होना
घुटन नहीं है
घुटन तो यह है
माँ दूसरे ‘अटेक’ के बाद
आई.सी.यू. में है
और आप किसी भय से
पहुँच नहीं रहे अस्पताल
घुट-घुट मरना
जो मुहावरा है
घुटन से बना है
और इस मुहावरे की उत्पत्ति
उस स्त्री से हुइ
जो शौहर के साथ रह रही
मुस्कान लिये
यह आत्महत्या करते व्यक्ति की
आखिरी दशा है
किसी जल की रानी का
अचानक महरूम किया जाना है
जल से
मौजूदा तंत्र में
नीति मंे
समय मंे
जी रहे चुप
यह चुप्पी !
घुटन है ।