भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घुप अँधेरा / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
घुप अँधेरा
और सोई हुई घाटी
झील के तट पर खड़े हैं थिर शिकारे
दूर पर्वत के सिरे पर
कौंध बिजली की दिखी है
सोनरेखा से किसी ने
लगा, रितु-गाथा लिखी है
उधर जंगल में
हवा ने करवटें लीं
कहीं मोहन-मंत्र वंशी ने उचारे
अभी है एकांत चारों ओर
सुख भी हैं अधूरे
उमस है आबोहवा में
अभी होंगे स्वप्न पूरे
आएगी बरखा
उमड़कर
एक छोटी-सी घटा उमगी किनारे
झील पर है गिरी पहली बूँद
औचक मोर कूका
बादलों के देवता ने
लो, गरजकर शंख फूँका
जग गया है
कहीं बच्चा एक
बरसों बाद, लो, भीतर हमारे