भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घुर्रम-घुर्रम-घर्र / प्रदीप शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दौड़ रही मुन्ना की गाड़ी
घुर्रम – घुर्रम – घर्र
लिए नगाड़ा मुन्नी पीछे
कुर्रम – कुर्रम – कर्र

दौड़ रहा वो पूरे घर में
पहने केवल चड्ढी
उसके आगे से हट जाओ
बहुत तेज़ है गड्डी
थक कर दादी बैठ गई हैं
मचिया बोली चर्र
दौड़ रही मुन्ना की गाड़ी
घुर्रम – घुर्रम – घर्र

आगे-आगे मुन्ना पीछे
दीदी हाथ पसारे
गिर ना जाए चबूतरे से
पहुँचा हुआ किनारे
बहुत ज़ोर से तभी पास में
मेढक बोला टर्र
दौड़ रही मुन्ना की गाड़ी
घुर्रम – घुर्रम – घर्र

मम्मी बोली रुक जा मुन्ना
खाना तो खा ले
पर निगाह में तितली उसके
पहले वो पा ले
मुश्किल से छू पाया मुन्ना
तितली भागी फ़र्र
दौड़ रही मुन्ना की गाड़ी
घुर्रम – घुर्रम – घर्र