भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घूसिए / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जी,
आप नेक
और निहायत शरीफ हैं
क्योंकि
आप
पेट भर घूस लेते हैं,
और काम बढिया कर देते हैं
न पकड़ में आते हैं,
न सजा पाते हैं।

रचनाकाल: ०८-०२-१९७५