भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घोंसले क्या गिनें / पंख बिखरे रेत पर / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन जाने यहाँ
नाव किसकी कहाँ
यह नदी मौन है / रात भर जल बहे

टापुओं पर
पुरानी गुफाएँ कई
सो रहे दिन वहीँ
धूप है सुरमई

पीठ पर धार के तैरते अजदहे

चीखकर नींद में
लोग नंगे हुए
कह रहे -
घाट पर खूब दंगे हुए

खून से तर शहर / कौन इसमें रहे

जंगलों की हवा
गर्म है राख से
पत्तियाँ काँपतीं
हर तरफ हादसे

घोंसले क्या गिनें / पेड़ इतने बहे