भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घोड़े-1 / दीनू कश्यप

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काठी पर सवार को लिए
घोड़े भागते हैं सरपट
न वे देखते हैं दाएँ
न बाएँ
मोटा होता जाता है सवार
कम होती जाती है रफ़्तार
बढ़ती जाती है चाबुक की मार
कम मिलता है अब दाना
पिटिया घोड़ों का कहना है
थोड़ा ज़रूर है आहार
लेकिन है जायकेदार