भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घोर अन्धकार ! / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
घोर अन्धकार !
कालिख में लिपटे हुए
नगर,ग्राम, घर-द्वार
ऐसे में कैसे रहा जाए भला निर्विकार
बचपन में सुने हुए भूतों, यमदूतों से
क़िस्से-कहानियों तक रही दरकार
जानता नहीं था कि एक दिन सजाएँगे
वे ही अपना हुज़ूर दरबार
जन-गण विकल होंगे
पल-प्रतिपल छल होंगे
दल होंगे
किन्तु वे निरन्तर विफल होंगे
लोभ में लिथड़े हुए
दाँव में पिछड़े हुए
जन प्रतिनिधि
कैसे उठाएं विप्लव -स्वर-सम्भार !