भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चंद्र की कला / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
चंद्र की कला
अरुण कमल-कोमल-तनु तरुणी नवला
अधर ज्यों प्रवाल ज्वाल, स्मिति की चपला
अलक-पुंज-तिमिर कुसुम कुञ्ज में पला
दीप-शिखा मुख सम्मुख रहा झलमला
भाल-बिंदु ज्यों पतंग अंग को जला
बाँह युगल गौर सरित-तटी निर्जला
पीन वक्ष, क्षीण-कटि मृणाल मेखला
चरण किरण-वसन-ज्योति में घुला-रला
ज्यों कपोत का जोड़ा जा रहा चला
चंद्र की कला