भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चक्र सुदर्शन जो न तजे / अनुराधा पाण्डेय
Kavita Kosh से
चक्र सुदर्शन जो न तजे, विष कोटि हरे प्रभु नाग नथैया!
ग्वाल सखा सब संग लिए, नित धेनु चरावत कृष्ण कन्हैया।
एक गणूँ कि अनेक तुम्हें, भ्रम होत सदा चित रास रचैया!
मोहन! भेद अभेद लगे, किस भाँति लिखूँ अति दीन सवैया।