भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चट्टान / राजा खुगशाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐसे जमे हैं पहाड़ पर पांव उसके
कि समूची दिशा को ओझल करती हुई वह
गति की खिलाफत के सिवाय और कुछ नहीं है

उसका न मन है, न मस्तिष्क
उसमें न द्वंद्व है, न दया
जीवन और मृत्युव के संदर्भों से दूर वह कठोरता
ॠतु की किसी भी रंगत में शामिल नहीं है

उसके कंधों पर
आसमान से उतरकर पंख खुजलाते हैं गरुड़
या बर्फानी हवाओं से घबराकर
चाय पीते हैं पर्वतारोही

उसकी तुलना में कोई चीज नहीं दूर-दूर तक
वह अमानवीय निर्ममता
महज धैर्य नापती है जीवन का।