भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चढी घूँट भर ही, क़दम डगमगाया / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


चढी घूँट भर ही, क़दम डगमगाया
ये सच है हमें अब भी पीना न आया

कहाँ से ये प्यार आया आँखों के अन्दर!
न तुमने बुलाया, न हमने बुलाया

अँधेरा था दिल में, अँधेरा था घर में
कोई रूप की चाँदनी लेके आया

हरेक बात में कुछ इशारा था उनका
ये नादान दिल कुछ समझ ही न पाया

गुलाब! आज होने को सब कुछ वही है
मगर उठ गया है बहारों का साया