Last modified on 19 जनवरी 2023, at 17:23

चन्दा मेरे घर आना / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

चन्दा मेरे घर आना
संग चाँदनी को लाना ।
कभी नीम के पेड़ तले
छुप जाना तुम रात ढले।
कभी आम की फुनगी पर
उजले पाँवों से चलकर
नाच सभी को दिखलाना।
चुपके खिड़की से आकर
आँखें मेरी सहलाकर
बैठ सिरहाने दो घड़ी
कथा सुनाकर परियों की
मेरा मन भी बहलाना।
निंदिया रानी जब आए
पलकें मेरी मुँद जाएँ
आँगन का बूढ़ा पीपल
मीठी लोरी जब गाए।
तभी पास से तुम जाना ।
-0-