भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चन्द्रग्रहण को देखकर / राजेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
चाँद पूरनमासी का
कितना छविमान हुआ करता है
किन्तु आज इस पर / छाया जो पड़ गई / मेरी इस धरती की,
कौन अपाहिज-सा दिखता है यह
फीकी-सी
दिखती है सारी की सारी छवि
और जब कि / केवल छाया ही धरती की
पड़ी है ।
बेचारा यह
कैसा दिखेगा जब
उतरेगी इस पर हमारी यह धरती
वास्तव में !