भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चन्द्रमा और पंख / हुम्बरतो अकाबल / यादवेन्द्र
Kavita Kosh से
चन्द्रमा ने
थमा दिया
मेरे हाथ एक पँख
लगा मेरे हाथ
आ गया
गाने जैसा कुछ
चन्द्रमा हँसा
फिर बोला —
पहले सीखो
कैसे गाते हैं गाना।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र