भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चमन दर चमन वी रमक अब कहां / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चमन दर चमन वी रमक अब कहां
वो शोले शफ़क़-ता-शफ़क़ अब कहां

करां-ता-करां ज़ुल्मतें छा गईं
वो जलवे तबक़-दर-तबक़ अब कहां

बुझी आतिशे-गुल, अंधेरा हुआ
वो उजले सुनहरे वरक़ कब कहां

बराबर है मिलना न मिलना तेरा
बिछड़ने का तुझसे क़लक़ अब कहां।