भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चरवाहा भेड़ों को लेकर घर घर आया / बशीर बद्र
Kavita Kosh से
चरवाहा भेड़ों को लेकर घर घर आया रात हुई
तू पंछी दिल तेरा पिंजरा पिंजरे में जा रात हुई
कोई हमें हाथों को उठाकर बिस्तर में रख देता है
दुनिया वाले ये कहते हैं सूरज डूबा रात हुई
शहर मकान दुकानों वाले सब परदे किरणों ने लपेटे
ख़त्म हुआ सब खेल तमाश जा अब घर जा रात हुई
सुर्ख़ सुनहरा साफा बांधे शहज़ादा घोड़े से उतरा
काले गार से कम्बल ओड़े जोगी निकला रात हुई
किसकी ख़ातिर धूप के गजरे इन शाख़ों ने पहने थे
जंगल-जंगल रोये मीरा कोई न आया रात हुई