Last modified on 8 जुलाई 2019, at 17:57

चलते-चलते / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य

हवा से
अधिक

पानी से
अधिक

होंठों से
अधिक

रोशनी,
बस, रोशनी

तुम्हारा जिस्म
तुम्हारे जिस्म की
आहट है

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य