भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चलना है बस चलना है / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तक साँस
एक भी बाकी
सिर पर है
तपता आकाश
कहाँ ठहरना
कैसी छाया
जब तक जीवित
मन की प्यास
चलना है, बस चलना है ।

नहीं गुलाम
बहारों के हम
नफरत कैसी
फिर पतझर से
तूफानों से
डरना कैसा
निकल पड़े हैं
हम जब घर से
तूफ़ानों में ढलना है
चलना है, बस चलना है

-0-(रचना-20-7-93, प्रकाशन-अमृत सन्देश 20 मार्च 94,संगम अप्रैल 94, आकाशवाणी अम्बिकापुर से प्रसारण-31-10-98)