भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चली डगर पर कभी न चलने वाला मैं / मनचंदा बानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चली डगर पर कभी न चलने वाला मैं ।
नए अनोखे, मोड़ बदलने वाला मैं ।

तुम क्या समझो, अजब-अजब इन बातों को
आग कहीं हो, यहाँ हूँ जलने वाला मैं ।

बहोत ज़रा सी ओस, भिगोने को मेरे
बहोत ज़रा सी आँच, पिघलने वाला मैं ।

बहोत ज़रा सी ठेस, तड़पने को मेरे
बहुत ज़रा सी मौज, उछलने वाला मैं ।

बहोत ज़रा सा सफ़र, भटकने को मेरे
बहुत ज़रा सा हाथ, संभलने वाला मैं ।

बहुत ज़रा सी सुब्‍ह, बकसने<ref>खिलने</ref> को मेरे
बहोत ज़रा सा चाँद, मचलने वाला मैं ।

बहोत ज़रा सी राह, निकलने को मेरे
बहोत ज़रा सी आस, बहलने वाला मैं ।

शब्दार्थ
<references/>