भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चले गए बादल / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यशोधरा-सी धरा को
नींद में छोड़कर
चले गए सिद्धार्थ-से बादल ।

फटी, खुली रह गईं बिवाई-सी
निस्तेज दरारें
दो बूँद पानी के लिए
रिसता रहा लहू
पपड़ाए होंठों-सा धरातल ।

हो गया तार-तार
जीर्ण-शीर्ण फसलों का
चिथड़ा-चिथड़ा आँचल ।

आकाश में उतरा सूरज
बटमार बनकरके
चला गया छाती पर
जलती किरणों का रोड रोलर
पल प्रतिपल ।
-0-(21/ 8/1987)