भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चलो, हल्दी मलें / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
धूप उल्टे पाँव चल दी है
चलो जल्दी चलें
भर लिया होगा किशोरी
खिड़कियों ने आँख में
अंजन
सो गया होगा मचल कर
कुलमुला कर दुधमुँहा
आँगन
साँझ ने साड़ी बदल दी है
चलो हल्दी मलें
चलो जल्दी चलें
धूप उल्टे पाँव चल दी है