भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चलो फिर बच्चे बन जाएँ / अंकिता जैन
Kavita Kosh से
चलो फिर बच्चे बन जाएँ
चलो आज फिर से हम बच्चे बन जाएँ
मोहल्ले के बच्चों का एक गुट बनाकर,
हाथों में लड़की और गेंदे जमा कर,
हिटलर आंटी के घर के शीशे चटकाएँ
सारा-सारा दिन हम ऊधम मचाएं,
चलो आज फिर से हम बच्चे बन जाएँ ....!!
कागज़ के पंखों पर सपने सजाकर
गेंदे के पत्तों से कोई धुन बजाकर
ख़ाली थैलियों की पतंगें उड़ाएँ
रातों को टॉर्च से आसमां चमकाएं
चलो आज फिर से हम बच्चे बन जाएँ ....!!
मम्मी से बेमतलब लाड़ जताकर,
पापा से रेत के घर बनवाकर,
भैया की साइकल के पैडल घुमाकर
दीदी की गुड़िया को भूत बनाकर
रह गयी यादों को फिर से सहलाएं
हर घर की घंटी बजाते भागे जाएँ,
बागों से छुप-छुपकर आम चुराएँ
चलो आज फिर से हम बच्चे बन जाएँ ....!!