Last modified on 16 अक्टूबर 2010, at 22:46

चलो माना कि अन्धियारे रहेंगे/ सर्वत एम जमाल

                  रचनाकार=सर्वत एम जमाल  
                  संग्रह=
                  }}
                  साँचा:KKCatGazal

चलो माना कि अंधियारे रहेंगे
मगर आकाश पर तारे रहेंगे

बस इक हम जब तलक है तुम में, हम में
कबीले और बंजारे रहेंगे

मेरी कोशिश चमन गुलजार कर दूँ
चमन कहता है अंगारे रहेंगे

सरक जाएगी पैरों से जमीं भी
अगर हाथ में गुब्बारे रहेंगे

ये कडुवा सच कोई पूछे तो क्यों कर
जब अफवाहों के चटखारे रहेंगे

नदी में डूबने वाले बहेंगे
उसी जानिब जिधर धारे रहेंगे

गिरें कितनी भी नदियाँ उनमें सर्वत
समुन्दर तो सदा खारे रहेंगे

___________________________