Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 10:47

चल कर जाते हैं बच्चे स्कूल / अवतार एनगिल

नन्हें बच्चे
चलकर पहुँचते हैं स्कूल
मगर
छुट्टी होते ही
घर के लिए भागते हैं

आओ !
हम कोई ऎसा खेल रचाएँ
कि बच्चे
भागते हुए स्कूल आएँ
और घर
चलकर जाएँ ।