भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चल चलें इक राह नूतन / नवीन सी. चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चल चलें इक राह नूतन

भय न किंचित हो जहाँ पर
पल्लवित सुख हो निरंतर
अब लगाएं हम वहीँ पर
बन्धु - निज आसन

द्वेष - ईर्ष्या को न प्रश्रय
दुर्गुणों की हो पराजय
हो जहाँ बस प्रेम की जय
खिल उठे तन मन