Last modified on 12 मई 2023, at 00:02

चश्मा ललाट पर मत चढाइएगा / ललन चतुर्वेदी

वह बच्चा ही है जो
सफेद को सफेद और स्याह को स्याह कहता है
बचकानी हरकत
किसी मूर्ख का गढ़ा हुआ मुहावरा है
उम्र और अनुभव के बढ़ने के साथ-साथ
नज़रें कमजोर हो जाती हैं
कमजोर नजरें बहुत गुनहगार होती हैं
बदल देती हैं नजरिया
जरुरी है कि समय-समय पर
नज़रों की जांच कराई जाएँ
हो सकता है नजदीकी ठीक हो
मगर दूरी दुरुस्त नहीं हो
कहीं सीढ़ियों से मंजिल पहुँचने के बजाय
पहुँच न जाएँ अस्पताल
यह भी तो हो सकता है कि
आप हों वर्णांधता के शिकार
हालांकि मैं नजर का डाक्टर नहीं हूँ
और न ही मांग रहा हूँ कोई नजराना
एक नेक सलाह पर गौर फरमाइएगा
चश्मे को ललाट पर मत लटकाएगा।