भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चश्मा / भास्कर चौधुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चश्मा जो मैं पहन रहा हूँ
बरसों से वह गाँधी चश्मा नहीं है
पर कुछ-कुछ वैसा ही है गोल-गोल
काले मोटे फ्रेम का
इस बीच
मकान बदला
बदला नौकरी भी
सायकिल खरीदा
स्कूटर और फिर बाइक
खरीदा ज़मीन का टुकड़ा भी
बच्चे अब दो हैं
पर चश्मा वही है
गाँधी चश्मा नहीं है
पर कुछ-कुछ वैसा ही है