भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँदनी इस तरह रो गयी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाँदनी इस तरह रो गयी
नभ के तारे सभी धो गयी

हाथ की मोतियों की लड़ी
टूट कर ओस है हो गयी

तेल की आखिरी बूँद भी
चुक गयी रौशनी खो गयी

रात इतनी थकी भोर की
गोद में रख के सर सो गयी

सिंधु में यों पिघल कर घुली
साँझ जैसे नदी हो गयी