भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँद चल रहा है / संजय चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सच्चाई जो भी हो
चाँद चलने की बात ही अच्छी

गर्मी और घुटन के बीच
कहीं दुनिया लेटी है चुपचाप
जैसे गर्मी पर दुनिया को लिटाकर
किसी ने ऊपर से घुटन रख दी हो

बादलों को चीरती है चाँदनी
और खुशबू बनकर गिर पड़ती है
छतों पर, पेड़ों पर, पहाड़ों पर
हर ऊँची चीज पर
जो घुटने से ऊपर उठ आई है

दुनिया वैसी ही लेटी है चुपचाप
बादल रुके हैं
चाँद चल रहा है।