Last modified on 26 मई 2011, at 00:10

चाँद चुटकी भर रख दिया किसी ने / त्रिपुरारि कुमार शर्मा

चाँद चुटकी भर रख दिया किसी ने
मचलती हुई - सी रात के माथे पर

बेचारी रात सुबह विधवा हो जायेगी