भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाँद झाँकता है / फ़ेदेरिको गार्सिया लोर्का
Kavita Kosh से
जब चाँद उगता है
शाम की घण्टियाँ ख़ामोशी में डूब जाती है
और अभेद्य रहस्यमय रास्ते दीखने लगते हैं
जब चाँद उगता है
समुद्र ज्वार में पृथ्वी पर छाने लगता है
और हृदय बन जाता है
अनन्त प्रसार में एक छोटा-सा द्वीप
.....................................
.....................................
जब चाँद उगता है
हज़ार हज़ार यकसाँ बिम्बों में
तो थैलियों में से रुपहले सिक्के
ग्लानि से रो देते हैं