भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँद तारे ख़्वाब में आते नहीं / संजू शब्दिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाँद तारे ख़्वाब में आते नहीं
हम भी छत पर रात में जाते नहीं

वो जमाना था कि बातें थीं गुज़र
आज हम भी वैसे बतियाते नहीं

वो पुरानी धुन अभी तक याद है
पर हुआ है यों कि अब गाते नहीं

ढूंढ़ते हैं मिल भी जाता है मगर
चाहिए जो बस वही पाते नहीं

जाने क्या मंज़र दिखाया आपने
अब नज़ारे कोई बहलाते नहीं