भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँद बना है टीचर / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आसमान की कक्षा में
चाँद बना है टीचर,
तारों को वह पढ़ा रहा
हौले से मुसकाकर।

मैं भी दौड़ूँ जल्दी से
नन्हे-नन्हे पग धर,
मन करता, नीला अंबर
बन जाए मेरा घर!