भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाँद सूरज में सितारों में तेरा नाम रहे / सलीम रज़ा रीवा
Kavita Kosh से
चाँद सूरज में सितारों में तेरा नाम रहे
हाँथ में तेरे सदा खुशिओं भरा जाम रहे
तेरी खुशहाली की हरपल ये दुआ करते हैं
तेरे दामन में खुशी सुब्ह रहे शाम रहे
तेरे दीदार को जब शहर में तेरे पहुचे
मेरे दामन से न लिपटा कोई इल्ज़ाम रहे
मै तो हर सुब्ह खिज़ाओ में बसर कर लूँगा
मेरे महबूब तेरी महकी हुई शाम रहे
ठोकरे खाके भी सीखा है सम्हलना जिसने
वो सदा ज़िन्दा रहे उसका सदा नाम रहे
बेखुदी छाये जो मुझपे तो वो ऐसी छाये
आँख में तेरी झलक लब पे तेरा नाम रहे
आप की चश्में इनायत की नज़र हो जिस पर
उसके हांथों में सदा खुशिओं भरा जाम रहे
हो ख़ुशी सारे जमाने में दुआ करते हैं
मेरे होटों पे रज़ा इतना ही पैग़ाम रहे