भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चांद / नीरज दइया
Kavita Kosh से
हमारे प्रेम से पहले
था आकाश में चांद
मैंने देखा नहीं
जब देखा
दिखा नहीं ऐसा
दीख रहा है अब जैसा...!
चांद वही है
चांदनी भी वही है
बस देखने वालों में
हो गया हूं शामिल मैं
क्या सूझा मुझे
कि बिठा दिया तुमको
मैंने चांद पर!