भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चांसलर के गुण / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चांसलर एक मामूली सी देहाती झोपड़ी में रहता है
बेहतर होता कि वह एक महल में रहता सम्राट नीरो की तरह
और मेहनतकश लोगों के पास रहने को कमरा होता ।
 
चांसलर गोश्त नहीं खाता है
बेहतर होता, कि वह दिन में सात बार खाता
और मेहनतकश लोगों को दूध नसीब होता ।
 
चांसलर पीता नहीं है
बेहतर होता, कि वह हर रात मतवाला होकर बाहर आ जाता
और नशे में सच बोल देता ।
 
चांसलर सुबह से देर रात तक काम करता है
बेहतर होता, कि वह आराम करता
और उसके ज़ालिम कानून कभी लागू ही न होते ।

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य