भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चान्द-2 / वन्दना टेटे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पूनम का चाँद
आज अपनी रौ में है ।

देखो तो, भला !
कितनी कलाएँ जानता है
बादलों से खेलता है वह
या बादल उससे खेलते हैं
इस खेल में कौन माहिर है
और कौन अनाड़ी
मुझे असमंजस में देख
मुस्कुरा रहा है चाँद ।

मैंने सोचाबढ़िया,
खरगोश, बन्दर ने
कोशिशें तो बहुतेरी की होंगी
कि आसमान से निकाल
ले आएँ उसे बच्चे की नरम हथेलियों पर
या फिर उतर जाए ग़रीब की थाली में
या कि टपक ही पड़ें
उम्मीद से भरी भीगी आँखों में
ताकि मुस्कुरा उठे पपडियाएँ ओंठ
और हो जाए तसल्ली
मरोड़ती आँतों को ।