भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाय की जब तेरे साथ लीं चुस्कियां / नीरज गोस्वामी
Kavita Kosh से
चाय की जब तेरे साथ लीं चुस्कियां
ग़म हवा हो गए छा गयीं मस्तियाँ
दौड़ती ज़िन्दगी को जरा रोक कर
पीसते हैं चलो ताश की गड्डियां
जब तलक झांकती आंख पीछे न हो
क्याल फरक बंद हैं या खुली खिडकियां
जान ले लो कहा जिसने भी, उसको जब
आजमाया लगा काटने कन्नियाँ
जिनमें पत्थर उठाने की हिम्मत नहीं
ख्वाेब में तोड़ते हैं वही मटकियां
प्यार के ढोंग से लाख बहतर मुझे
आप देते रहें रात दिन झिड़कियां
कौन सुनता है "नीरज" सरल सी ग़ज़ल
कुछ धमाके करो तो बजें सीटियाँ